महेंद्र सिंह धोनी हैं एक प्रेरणादायक कप्तान और बेहतरीन इंसान : माइकल हसी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि माही एक प्रेरणादायक कप्तान रहे और उनके नेतृत्व में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना मुझे अच्छा लगा। बाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा “धोनी प्रेरणा देने वाले कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में खेलना मुझे पसंद था। रांची से आने वाले धोनी ने बुधवार को भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। धोनी ने एकदिवसीय और टी20 प्रारूप में 9 वर्ष तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया। उनका यह निर्णय करोड़ों प्रशंसकों को निराश करने वाला रहा, वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि अब धोनी अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे सकेंगे और एक आक्रामक रूप में नजर आएंगे। माइकल हसी ने धोनी को न सिर्फ महान कप्तान बताया बल्कि एक अच्छा इंसान भी माना। इसके अलावा हसी ने खिलाड़ियों को रिलेक्स रखने वाली धोनी की क्षमता की भी तारीफ की, जो भारत जैसे देश में करना आसान कार्य नहीं है। पूर्व कंगारू खिलाड़ी के अनुसार “खेल के सभी हिस्सों में उन्होंने भारतीय टीम की बहुत मदद की है, लेकिन उससे भी अधिक एक अच्छे परिवार के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। खिलाड़ियों को शांत रखने की उनके पास गज़ब की क्षमता है, वे खेल का लुत्फ उठाते हैं और खुद पर अधिक दबाव नहीं डालते। क्रिकेट को धर्म मानने वाले भारत जैसे देश में ऐसा करना आसान काम नहीं है।“ इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का नया कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। देखने वाली बात होगी कि कोहली भारतीय टीम का नेतृत्व किस प्रकार करते हैं। यह भी दिलचस्प होगा वे टेस्ट मैचों की तरह यहां भी अपने बल्ले से शानदार खेल दिखा पाते हैं, या नहीं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन-डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।