एम एस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर आया बड़ा बयान, कोच ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कराने का बताया कारण

एम एस धोनी को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धोनी इस सीजन आठवें नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है, क्योंकि सीएसके की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। माइकल हसी के मुताबिक इसी वजह से सभी खुलकर खेलते हैं और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं होता है।

दरअसल अभी तक दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले हैं लेकिन दोनों ही मैचों में एम एस धोनी की बैटिंग नहीं आई है। उन्हें काफी नीचे बैटिंग ऑर्डर में रखा गया है और इसी वजह से अभी तक उनको बैटिंग नहीं मिली है। रविंद्र जडेजा और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों को उनसे ऊपर भेजा जा रहा है। इसके अलावा शिवम दुबे का प्रयोग भी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया जा रहा है।

CSK के बैटिंग ऑर्डर में काफी गहराई है - माइकल हसी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद माइकल हसी ने सीएसके के एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग की तरफ से निर्देश था कि गेम को जितना हो सके आगे लेकर जाना है। हमारे पास आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एम एस धोनी हैं, जो काफी जबरदस्त चीज है। वो इस वक्त काफी जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। हमारे बैटिंग ऑर्डर में इतनी गहराई है कि सभी खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं। उन्हें कोच और कप्तान से भी उसी तरह का सपोर्ट मिलता है कि वो अपना नैचुरल गेम खेलें।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद आसानी के साथ गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now