समीर रिजवी ने अपने IPL करियर की पहली गेंद पर राशिद खान के खिलाफ लगाया छक्का, बैटिंग कोच ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

समीर रिजवी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
समीर रिजवी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच माइकल हसी ने युवा बल्लेबाज समीर रिजवी के पहली गेंद पर छक्के को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समीर रिजवी के पास काफी नैचुरल टैलेंट है और वो जबरदस्त तरीके से गेंद को हिट कर सकते हैं।

समीर रिजवी की अगर बात करें तो ये आईपीएल में उनका पहला ही सीजन है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में समीर रिजवी को रविंद्र जडेजा से ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया और आते ही रिजवी ने राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि रिजवी ने जिस तरह का शॉट अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर लगाया, वैसा करने की हिम्मत काफी कम ही खिलाड़ियों में होती है।

समीर रिजवी के पास हिटिंग की जबरदस्त क्षमता है - माइकल हसी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माइकल हसी ने समीर रिजवी के इस छक्के को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

समीर रिजवी के पास नैचुरल क्षमता है। हमने प्रैक्टिस में उनकी बैटिंग देखी है। खासकर स्पिनर्स के खिलाफ वो काफी जबरदस्त हिटिंग करते हैं। वो क्लीन तरीके से काफी लंबा छक्का लगा सकते हैं। हालांकि किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए आते ही अपने पहले आईपीएल मैच में राशिद खान जैसे बेहतरीन टी20 गेंदबाज के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाना काफी बड़ी बात है। हम उनको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान यूपी के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी महंगी बोली लगाई थी। सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपए में समीर रिजवी को खरीदा था। दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले साल उत्तर प्रदेश टी20 लीग में अपने बल्ले से काफी धमाल मचाया था और इसी वजह से वो आईपीएल में इतने महंगे बिके थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now