23 फरवरी से शुरू हो रहे विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने बड़ा बदलाव किया है और नए कोच के नियुक्त किये जाने की घोषणा की। गुजरात जायंट्स ने WPL 2024 के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) को अपना कोच बनाया है और वह रेचल हेंस की जगह लेंगे, जिन्होंने उद्धघाटन सीजन में हेड कोच की भूमिका निभाई थी लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब क्लिंगर गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर और मेंटर मिताली राज के साथ मिलकर गुजरात की टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उठाएंगे।
माइकल क्लिंगर को T20 फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने बतौर खिलाड़ी 200 से भी ज्यादा मुकाबले खेले और 5500 से ज्यादा रन बनाये। वहीं, अपने संन्यास के बाद उन्होंने 2019-20 के बाद से दो सत्रों के लिए बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। वहीं, हाल ही में महिला बीबीएल में सिडनी थंडर में सहायक कोच थे, जहां टीम चौथे स्थान पर रही।
माइकल क्लिंगर की नियुक्ति को लेकर मिताली राज ने कहा कि माइकल के साथ काम करने से गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद मिलेगी, बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता भी प्रसिद्ध है, और निश्चित रूप से हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों को फायदा होगा। हम ड्रेसिंग रूम में क्लिंगर के होने का इंतजार कर रहे हैं। हमें हेड कोच के रूप में उनके साथ सफलता हासिल करने का यकीन है।
गौरतलब हो कि गुजरात जायंट्स का विमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में काफी ख़राब प्रदर्शन रहा था और टीम 8 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। हालाँकि, दिसंबर में हुए ऑक्शन में टीम ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई बल्लेबाज फिबी लिचफील्ड का नाम भी शामिल है। ऐसे में आगामी सीजन में टीम अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से दमदार वापसी करना चाहेगी।