ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर शायद इस वक्त अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले साल बिग बैश लीग में बेहतरीन रन बनाने वाले क्लिंगर को इस साल क्रिकेट बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है। क्लिंगर की पत्नी सिंडी क्लिंगर कैंसर से जूझ रही हैं और इसीलिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। पिछले साल वो बिग बैश लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। क्लिंगर पिछले सीजन में पर्थ स्कार्चर्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार पत्नी की बीमारी की वजह से उन्हें बीच में ही ये प्रतियोगिता छोड़नी पड़ रही है। एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार से बातचीत में क्लिंगर ने कहा कि मेरी पत्नी की पीठ में काफी दिनों से दर्द हो रहा था और किसी भी दवा से वो ठीक नहीं हो रही थी। पिछले हफ्ते जब उसने अपनी पीठ का चेक अप करवाया तो फिर इस बीमारी का पता चला। रिपोर्ट में पता चला कि उसके कैंसर है जिससे हम सभी हैरान रह गए। क्लिंगर ने कहा कि डॉक्टर ने हमें कुछ घंटों के अंदर बता दिया कि मेरी पत्नी को कैंसर है और इस परिस्थिति में क्रिकेट खेलना मुमकिन नहीं है। हालांकि मेरी पत्नी चाहती थीं कि मैं क्रिकेट खेलूं, क्योंकि टीवी पर या स्टेडियम में उनको खेलता देखकर उनका ध्यान बंटा रहेगा। लेकिन मेरे मैच के दिन अगर डॉक्टर के साथ कोई अप्वाइंटमेंट या फिर कोई चेकअप पड़ गया तो फिर मुश्किल होगा। इसलिए मेरा नहीं खेलना ही सही है। (अपनी पत्नी और बच्चों के साथ माइकल क्लिंगर) गौरतलब है घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद क्लिंगर को काफी इंतजार करने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 मैच खेलने का मौका मिला। फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से उन्होंने पर्दापण किया और टी20 में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। पिछले साल के बिग बैश लीग सीजन में पर्थ स्कार्चर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 334 रन बनाए थे। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में उन्होंने 71 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जिसकी बदौलत उनकी टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता था। वहीं उनकी टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा है कि वे और उनकी पूरी टीम पूरी तरह से क्लिंगर के साथ हैं।