माइकल वॉन, मार्कस नॉर्थ और ग्रेम स्वान ने चुनी अपनी श्रेष्ठ टेस्ट टीमें

यह वो समय है जब हर कोई पिछले 12 महीने में क्रिकेट के उतार-चढ़ाव भरे लम्हों के बारे में बात करना चाहता है। इसके अलावा श्रेष्ठ खिलाड़ी, टीम आदि बातें भी चर्चा के विषय हो सकते हैं। विश्व क्रिकेट में अक्सर सभी अच्छे खिलाड़ियों में से एक श्रेष्ठ एकादश चुनने की प्रथा देखी गई है, इसलिए आईसीसी द्वारा भी टीम ऑफ द ईयर और अन्य पुरस्कार घोषित किए जाते हैं। बहुत क्रिकेटरों ने इस प्रकार अपने हिसाब से टीमें चुनी है। BT स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस नॉर्थ, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन और स्पिनर ग्रेम स्वान ने 2016 में प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों की अपनी-अपनी टेस्ट टीम की घोषणा की। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तीनों टीमों में जगह मिली है लेकिन न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के यासिर शाह के लिए माथा पच्ची हुई। माइकल वॉन एकादश डेविड वार्नर, जो रूट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, जॉश हेजलवुड, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि केन विलियमसन को न चुनना कठिन कार्य रहा, उन्होंने महसूस किया कि रंगना हैराथ और यासिर शाह का नहीं होना दुर्भाग्यशाली है। इसके अलावा उन्होंने कगिसो रबाडा को बेस्ट गेंदबाज और अश्विन को इस टीम में जादू डालने वाला खिलाड़ी बताया। मार्कस नॉर्थ एकादश डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा,स्टीव स्मिथ (कप्तान), विराट कोहली, जो रूट, एबी डीविलियर्स (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन, कगिसो रबाडा। मार्कस ने वार्नर के साथ ख्वाजा को ओपनर के रूप में चुना और 2016 में सबसे अधिक सुधार उनमें बताया। एबी डीविलियर्स को उन्होंने विकेट कीपर के रूप में चुना। अश्विन को बेस्ट स्पिनर का दर्जा दिया, वहीं डेल स्टेन की चोटों को नजर अंदाज करते हुए उन्हें भी अपनी टीम में जगह दी है। ग्रेम स्वान एकादश डेविड वार्नर, मुरली विजय, स्टीव स्मिथ (कप्तान), विराट कोहली, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयर्स्टो (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, जॉश हेजलवुड, उमेश यादव। स्वान ने मुरली विजय को ओपनर के रूप में चुनते हुए अलग टीम का स्वरूप दर्शाया। इसके अलावा बेयर्स्टो को विकेट कीपर के रूप में चुना गया है। सबसे अलग देखने वाली बात इस टीम में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह देना है। माइकल वॉन ने उमेश यादव को भारत में श्रेष्ठ गेंदबाज नहीं माना, जबकि स्वान ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर आश्चर्यजनक काम किया।