Michael Vaughan picks India alternate playing XI : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया है। भारत ने अपने सारे मुकाबले जीते और काफी डॉमिनेट करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इसी वजह से भारतीय टीम की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की बी टीम का चयन किया है और कहा है कि अगर यह टीम भी खेलती तब भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाती।
दरअसल भारत ने जिस तरह का खेल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिखाया, उसे देखते हुए हर किसी का मानना है कि भारतीय टीम का कोई भी मुकाबला नहीं था। टीम इंडिया ने हर एक मैच में डॉमिनेट करके जीता। कुछ ही मैच रहे जिसमें भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी हुई। इसी वजह से माइकल वॉन का मानना है कि अगर भारत की दूसरी टीम भी होती तो वह भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाती।
माइकल वॉन ने चुनी भारत की वैकल्पिक प्लेइंग इलेवन
माइकल वॉन ने टीम इंडिया की वैकल्पिक प्लेइंग इलेवन का चयन किया है और कहा है कि यह टीम भी आसानी से फाइनल में जगह बना लेती। उन्होंने अपनी इस टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई का चयन किया है। वॉन ने कहा कि यह टीम भी फाइनल में चली जाती क्योंकि भारतीय क्रिकेट खासकर वनडे में काफी ज्यादा मजबूत है।
इसके बाद माइकल वॉन ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में भारतीय टीम की काफी तारीफ की। वॉन ने कहा,
ईमानदारी से कहें तो सफेद गेंद की क्रिकेट में इस वक्त भारत एक अच्छे मार्जिन से दुनिया की सबसे बेस्ट टीम है। यह टीम टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने की पूरी हकदार है। अब बाकी टीम पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से टीम इंडिया को पकड़ पाते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले दो साल में सफेद गेंद की क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।