क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की ऑल टाइम-XI टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड सीरीज़ से पहले एक नए तरीके की टीम बना डाली। भारत और इंग्लैंड के बीच 9 नवम्बर से राजकोट में पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। एक तरफ जहां सभी बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज़ को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस सीरीज़ को लेकर पहले टेस्ट मैच से पहले दोनों ही टीमों को मिलाकर एक मिश्रित टेस्ट टीम बनाई है। वॉन ने अपनी टीम कुछ इस तरह बनाई और सभी खिलाड़ियों को उनके क्रम के अनुसार टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एलिस्टर कुक और चेतेश्वर पुजारा हैं, जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें और छठे स्थान पर वॉन ने जो रूट, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स को मध्य क्रम का जिम्मा सौंपा है। टीम में जॉनी बेयर्सटो को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं गेंदबाजी क्रम में स्पिनरों के रूप में आठवें स्थान पर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन हैं तो नौवां स्थान रविन्द्र जडेजा को प्राप्त हुआ है। तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा जेम्स एंडरसन और मोहम्मद शमी के कन्धों पर डाला गया है। माइकल वॉन की मिश्रित-XI एलिस्टेयर कुक, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयर्सटो, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी