इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की है। मुंबई टेस्ट के चौथे दिन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर (235) बनाया और कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े। वॉन ने मैदान पर मौजूद दर्शकों के बारे में और साथ ही इंग्लैंड की दूसरी पारी के बल्लेबाजी के बारे में भी बात की। वॉन ने कहा," विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं, एमएस धोनी ने इसके गंभीरता से नहीं लिया था। मैंने पहली बार भारत में आकर टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की इतनी संख्या देखी है।"कोहली को देखने लोग मैदान आ रहे हैं। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि भारत ये मैच आसानी से जीत लेगी।
वॉन ने दूसरी पारी में इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी को भी सही ठहराया। जब चाय के समय इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए थे, उसके बाद रूट और बैर्स्टो ने तेज़ी से रन बनाना शुरू कर दिया। वॉन के मुताबिक ये सही था और काफी मनोरंजक भी। हर तरह के शॉट्स देखकर वॉन काफी खुश थे। वॉन ने अश्विन की गेंदबाजी में विविधता की भी चर्चा की और साथ ही अश्विन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भले ही आज का दिन भारत के नाम रहा लेकिन इंग्लैंड ने भी काफी बढ़िया खेल दिखाया खासकर बल्लेबाजी में। वॉन ने कहा कि कल मैच ज्यादा देर तक नहीं चलेगा और भारत सीरीज में 3-0 से आगे हो जाएगा। माइकल वॉन ने ये भी कहा," एलिस्टेयर कुक को अभी एक साल और कप्तानी करनी चाहिए और उसके बाद जो रूट टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी ले सकते हैं। रूट के अलावा बेन स्टोक्स, जॉनी बैर्स्टो और जोस बटलर के अंदर भी टीम को आगे ले जाने क्षमता है। इन सभी खिलाड़ियों के अगले पांच साल तक निश्चित रूप से खेलने की उम्मीद है।"