Create

माइकल वॉन ने स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बताया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई ्क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली तीनों ही प्रारुप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में कोई सानी नहीं है। गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। माइकल वॉन ने ट्वीट कर उनकी काफी तारीफ की और कहा कि वो इस प्रारुप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने लिखा 'विराट कोहली तीनों ही प्रारुपों के बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ काफी बड़े बल्लेबाज हैं। हालांकि एक टीम में मैं दोनों ही खिलाड़ियों को पसंद करुंगा"।

वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कोहली और स्मिथ दोनों को ही एक अलग स्तर का खिलाड़ी बताया।

गौरतलब है स्टीव स्मिथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर हैं। टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने लगातार 2 दोहरे शतक जड़े थे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी वो 32 शतक लगा चुके हैं। कुल मिलाकर कोहली 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं। अक्सर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना होती है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी काफी बेहतरीन खेलते हैं और अपनी-अपनी टीमों के कप्तान भी हैं।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment