'वर्ल्डकप 2019 के लिए पकिस्तान क्रिकेट टीम खुद ही अपनी मुश्किलें बढ़ा रही है'

मौजूदा दौर में पकिस्तान टीम वनडे में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। जिसका खामियाज़ा उसे आने वाले 2019 के वर्ल्डकप से बाहर होकर भुगदना पड़ सकता है। टीम के इस खराब प्रदर्शन से न सिर्फ बोर्ड निराश है बल्कि टीम के कोच मिकी आर्थर भी काफ़ी परेशान दिख रहे हैं। कोच मिकी आर्थर का मानना है कि पकिस्तान टीम अपने इस खराब प्रदर्शन की वजह से वर्ल्डकप 2019 में क्वालिफाई करने के लिए अपनी मुश्किलों को खुद बढ़ा रही है। कोच के अनुसार टीम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें जगह दी जाएगी। अगर हम लगातार उन्हीं खिलाड़ियों को खिलाते रहे और प्रदर्शन खराब ही रहा तो हम नौवें स्थान पर ही रह जायेंगे इसलिए टीम की बेहतरी के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी चाहे उसके लिए अगर किसी बड़े खिलाड़ी को भी बाहर करना पड़ा तो करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा दौर काफ़ी उतार चढ़ाव से भरा हुआ नज़र आ रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ॉर्मेट में तो इस टीम ने सभी को चौंकाते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया। लेकिन क्रिकेट के सीमित ओवर स्वारूप में पाकिस्तानी टीम बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में एशियाई महाद्वीप की ये टीम 9वें पायदान पर खिसक चुकी है, और अब पाकिस्तान पर इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफ़ाई करना मुश्किल लग रहा है। वर्ल्डकप 2019 में इस बार 10 टीमें ज़ोरआज़माइश करेंगी, जिसमें मेज़बान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 टीमों को ही सीधे प्रवेश मिलेगा। जबकि बाक़ी 2 टीमों को 2018 में बांग्लादेश में होने वाले क्वालीफ़ायिंग टूर्नामेंट के ज़रिए वर्ल्डकप में एंट्री मिल पाएगी। पाकिस्तान फ़िलहाल 9वें नंबर है, हालांकि क़रीब एक सालों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को कई वनडे सीरीज़ खेलनी है। यानी उनके पास अपनी रैंकिंग में सुधार लाते हुए वर्ल्डकप के लिए क्वालीफ़ाई करने का मौक़ा ज़रूर है। पाकिस्तानी कोच मिकी अर्थर भी इस चीज़ को जान रहे हैं जिस वजह से बेहद नाराज़ भी हैं। अर्थर ने कहा, “जो है सो है, लेकिन अभी हम नौवें स्थान पर हैं और क्यों हैं ये भी अच्छे से समझ रहे हैं। हमें आने वाले समय में कई कड़े टूर्नामेंट भी खेलने हैं, हालांकि आईसीसी रैंकिंग में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि आपके सामने कौन सी टीम है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम बिना क्वालीफ़ायिंग टूर्नामेंट खेले हुए वर्ल्डकप में जगह बना लेगी"।