विराट को बल्लेबाज़ी करते देखना बहुत पसंद है : मिकी आर्थर

2016 में अलग स्तर से अपने खेल में बदलाव करने वाला अगर कोई खिलाड़ी है तो वो हैं भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली। इस 28 वर्षीय बल्लेबाज़ ने क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में बेहतरीन औसत के साथ रन बनाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच मिकी आर्थर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे विराट को बल्लेबाज़ी करते देखना बहुत दिलचस्प लगता है। वो एक बहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे उनका बल्ला चलाने का स्टाइल बहुत शानदार लगता है। आर्थर ने कहा कि जब भी वो क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं तो मैं बैठ जाता हूं और उनको बल्लेबाजी करते देखने लगता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने विराट को सबसे शानदार बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड टेस्ट में देखा था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट की दोनों परियों में शतक ठोंके थे। मिकी ने कहा कि मुझे आज तक याद है जब उन्होंने लगभग 2 साल पहले उस टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। उन लम्हों को मैं भूले से नहीं भूल पाता हूं। मिकी आर्थर ने कोहली की बल्लेबाज़ी के पुल बांधते हुए कहा कि उस टेस्ट मैच में कोहली ने जो दोनों परियां खेलीं थी। विशेष रूप से 141 रनों वाली पारी, जिसकी मदद से कोहली ने काफी सारे समर्थकों को अपनी तरफ खींचा और साथ-साथ कोहली की इस पारी ने उनको एक विशेष बल्लेबाज़ के तौर पर भी काफी समर्थन दिया था। विराट कोहली की दोनों पारी में शतकीय पारियां भारत को हालांकि हार से नहीं बचा पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में भारत को 48 रन से हराया था। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के कोच आर्थर ने कहा कि कोहली ज़ोरदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। कोहली की कप्तानी में जिस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया वो वाकई में तारीफ के क़ाबिल है। आर्थर ने कहा कि विराट कोहली कप्तान के रूप में ये जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है। आखिर में मिकी आर्थर ने कहा कि विराट कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 में अपने खेल में बदलाव किया है।

Edited by Staff Editor