T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में 10 जून को साउथ ग्रुप में Middlesex (MID) और Surrey (SUR) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेले जाने वाला है।
Middlesex ने T20 Blast 2020 में 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते और उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी ज्यादा खराब रहा है। Middlesex का जीत प्रतिशत 37.37 ही है। हालांकि इस सीजन में वो इस सुधारना चाहेंगे। दूसरी तरफ Surrey का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 53.9 के जीत प्रतिशत के साथ 109 मुकाबले जीते हैं। पिछले सीजन वो फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन Nottinghamshire के खिलाफ हार गए थे।
T20 Blast (MID vs SUR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Middlesex
पॉल स्टर्लिंग, मैक्स होल्डन, स्टीफन एस्किनाजी, इयोन मोर्गन (कप्तान). निक गुबिंस, जॉन सिंपसन (विकेटकीपर), नाथन साउटर, क्रिस ग्रीन, स्टीवन फिन, एथन बंबर और ल्यूक होलमैन।
Surrey
जेसन रॉय, हाशिम अमला, विल जैक्स, लौरी इवांस, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), सैम करन, जेमी ओवरटन, रिकी क्लार्क, टॉम करन, गरैथ बैटी (कप्तान) और डेनियल मोरीआर्टी।
मैच डिटेल
मैच - Middlesex vs Surrey, साउथ ग्रुप
तारीख - 10 जून 2021, 11.30 PM IST
स्थान - लॉर्ड्स, लंदन
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स में अक्सर अच्छी विकेट देखने को मिलती हैं। 2020 में यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 180 रन था। एक बार फिर यहां बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (MID vs SUR)
Fantasy Suggestion #1: जॉन सिंपसन, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, पॉल स्टर्लिंग, जेसन रॉय, सैम करन, विल जैक्स, ल्यूक होलमैन, स्टीवन फिन, टॉम करन और नाथन साउटर।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - पॉल स्टर्लिंग
Fantasy Suggestion #2: जॉन सिंपसन, लौरी इवांस, स्टीफन एस्किनाजी, पॉल स्टर्लिंग, जेसन रॉय, सैम करन, विल जैक्स, ल्यूक होलमैन, स्टीवन फिन, टॉम करन और एथन बंबर।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - इयोन मोर्गन