मध्यक्रम की बल्लेबाजी हमारे लिए श्रृंखला का मुख्य आकर्षण था: विलियमसन

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में महज 6 रनों से हार गई। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 331 रन ही बना सकी। आखिर के ओवरो में टॉम लैथम के रन आउट होने और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की वजह से कीवी टीम लक्ष्य से महज 7 रन दूर रह गई। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्यक्रम की बल्लेबाजी हमारे लिए श्रृंखला का मुख्य आकर्षण रही। विलियमसन ने कहा कि ' इस श्रृंखला से हमें काफी कुछ सीखने को मिला और जब आप विश्व की बेहतरीन टीम के साथ खेलते हैं तो आपको सीखने का मौका मिलता है। जिस तरह से हमने मुंबई में हुए पहले मैच में प्रदर्शन किया वो इस श्रृंखला में हमारा सबसे बढ़िया प्रदर्शन था। ये भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विलियमसन ने आगे कहा कि हमारे लिए इस श्रृंखला से काफी पॉजिटिव चीजें भी निकल कर आईं। इस श्रृंखला में हमारी मध्यक्रम की बल्लेबाजी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया जो कि इस सीरीज का मुख्य आकर्षण था। खासकर टॉम लैथम ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। ओपनर होकर भी मध्यक्रम में आकर इस तरह की बल्लेबाजी वाकई काबिले तारीफ है। ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है। विलियमसन ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। कीवी कप्तान ने कहा कि ' मुझे लगता है गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी है इसके बावजूद कई बार उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में डाला। भारतीय टीम ने आखिरी मैच जीतकर न्यूजीलैंड से 2-1 से एकदिवसीय श्रृंखला जीती। अब एक नवंबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा। एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद कीवी टीम टी20 सीरीज में भारतीय टीम को जरुर हराना चाहेगी। वैसे भी भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है।