पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान में शतक बनाने की चुनौती दी है। मिकी आर्थर ने कहा है कि विराट कोहली भले ही जबरदस्त फॉर्म में हों और दुनिया भर में रन बना रहे हों लेकिन पाकिस्तान में हमारे गेंदबाज उनका रन बनाना मुश्किल कर देंगे।
आर्थर ने कहा कि विराट कोहली बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हमारी टीम यहां पाकिस्तान में उनका शतक बनाना मुश्किल कर देगी। उन्होंने कहा कि सभी टीमों के खिलाफ कोहली को रन बनाते हुए देखना काफी अच्छा लगता है और उनकी बल्लेबाजी काफी लाजवाब होती है। हालांकि हमारे गेंदबाज यहां पर उनको आसानी से रन नहीं बनाने देंगे। गौरतलब है विराट कोहली जिस देश में भी खेले हैं वहां पर उन्होंने शतक लगाया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। कोहली दुनिया भर की पिचों पर रन बना चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टेस्ट सीरीज के बाद एकदिवसीय सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाया। कोहली को हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द् ईयर भी चुना गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था जिसे पाकिस्तान की टीम ने जीता था। उस मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए। शायद यही वजह है कि मिकी आर्थर ने विराट कोहली को लेकर ये बात कही है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव को देखते हुए हाल-फिलहाल ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां वो एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद टी20 सीरीज होगी।
Edited by Staff Editor