यूएई या उत्तरी अमेरिका में हो सकता है मिनी आईपीएल

सितम्बर में होने वाला मिनी आईपीएल यूएई या उत्तरी अमेरिका में करवाया जा सकता है। कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई ने भारत से बाहर मिनी आईपीएल करवाने की इच्छा जताई थी और उसी को ध्यान में रखते हुए स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत चल रही है कि वो इसका प्रसारण करें। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जल्द ही मिनी आईपीएल के आयोजन स्थल का फैसला कर लेगी और साथ ही सभी फ्रैंचाइज़ी के साथ बैठक भी करेगी। जहाँ तक अनुमान है मिनी आईपीएल का आयोजन भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद सितम्बर में किया जा सकता है। चैंपियंस लीग के खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने उसकी जगह ये मिनी आईपीएल करवाने का फैसला लिया है। सूत्र के मुताबिक मिनी आईपीएल का आयोजन उत्तरी अमेरिका में हो सकता है और खिलाड़ी वेस्टइंडीज से सीधा मिनी आईपीएल खेलने पहुँच सकते हैं। वहीँ दूसरी ओर ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 2014 में आईपीएल के कुछ मैचों को आयोजित करने वाली यूएई में भी इसका आयोजन करवाने के बारे में बीसीसीआई सोच रही है। इसके अलावा बीसीसीआई मिनी आईपीएल से जुड़ी बाकी चीज़ों पर भी जल्द ही फैसला ले सकती है। हालाँकि लगातार क्रिकेट को देखते हुए कई क्रिकेटरों ने इस मिनी आईपीएल की आलोचना की है और ऐसे में अब देखना है कि आईपीएल में लगातार खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं या नही?