भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट आईपीएल दुनिया भर में अपने आयोजन से लेकर धन तक की तमाम बातों के लिए नम्बर एक माना जाता है। रोमांचक मुकाबलों से भरपूर इस लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलते हैं। इसी वर्ष अप्रैल-मई में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का दसवां संस्करण आयोजित हुआ है। इन दस सालों में आईपीएल की सफलता से खुश चेयरमैन राजीव शुक्ल देश से बाहर भी इस प्रकार का एक टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहे हैं।
हालांकि टूर्नामेंट इतना बड़ा कराने जैसी बातें नहीं हुई है लेकिन आईपीएल की तर्ज पर ही एक छोटी लीग कराने की बात राजीव शुक्ला ने गल्फ न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कही है। इसे मिनी आईपीएल भी कहा जा सकता है। राजीव शुक्ला से जब इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन स्थल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दुबई अपनी पहली पसंद बताई। भारत से बाहर भी बड़ी संख्या में लोग आईपीएल देखते हैं, ऐसे में बीसीसीआई इस प्रकार का एक छोटा टूर्नामेंट देश से बाहर भी करा सकती है।
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनावों की व्यस्तता के चलते भारत में आईपीएल के सातवें संस्करण के शुरूआती कुछ मैचों का आयोजन दुबई में ही किया गया था। वहां भी दर्शकों में इस टूर्नामेंट को लेकर प्यार और जुनून बड़ी संख्या में दर्ज किया गया था। इससे पहले भी आईपीएल का एक संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि दुबई में उपमहाद्वीप की लोग काफी तादाद में रहते हैं और जॉब करते हैं। ऐसे में मिनी आईपीएल का आयोजन वहां के लोगों के लिए एक शानदार मनोरंजन का साधन साबित हो सकता है। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि टूर्नामेंट निश्चित रूप से होगा और दुबई में ही होगा। पूरी चीजों को जानने के लिए समय का इन्तजार करना ही बेहतर होगा क्योंकि समय के साथ सब कुछ साफ़ हो जाएगा।
Published 29 Jun 2017, 15:35 IST