बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईपीएल की तर्ज़ पर प्रस्तावित मिनी आईपीएल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका के फ़्लोरिडा में ख़त्म हुई दो मैचो की टी20 सीरीज़ के बाद बीसीसीआई अब मिनी आईपीएल को शुरू करने से पीछे हट रही है। जून में बीसीसीआई की ओर से ऐसी ख़बरें आईं थी कि आईपीएल की तर्ज़ पर मिनी आईपीएल सितंबर में खेला जा सकता है, जिसमें आईपीएल की टीमें होंगी और ये अमेरिका या UAE में खेला जाना था। इसी साल हुई आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में इस बात पर फ़ैसला लिया गया था। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से मिनी आईपीएल पर कोई घोषणा नहीं की गई थी। मिनी आईपीएल की शुरुआत के पीछे बीसीसीआई का मक़सद था ख़ाली समय में क्रिकेट खेलना, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत को 22 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलना है। लिहाज़ा बीसीसीआई की नज़र अगस्त के आख़िर और सितंबर की शुरुआत में मिनी आईपीएल करवाकर पैसे कमाना था। यही वजह थी कि 27 और 28 अगस्त को दो मैचो की टी20 सीरीज़ का आयोजन कराया गया, लेकिन इस सीरीज़ में दर्शकों की कम संख्या से बीसीसीआई को निराशा हाथ लगी। भारत और अमेरिका के बीच 10 घंटे का फ़र्क है, ऐसे में भारतीय दर्शकों को देखते हुए मुक़ाबले सुबह 10 बजे कराए गए, लेकिन अमेरिका में मैच देखने वालों की तादाद इस समय बेहद कम रही। ''मुझे लगता है कि हमें दोनों देशों के बीच समय के इस लंबे फ़र्क को समझना होगा। भारत में जब आईपीएल होता है तो उसका समय शाम 7 से 11 बजे के बीच रहता है, जिसमें काफ़ी तादाद में क्रिकेट फ़ैंस आते हैं। अगर अमेरिका में भी मुक़ाबले रात में हों तब शायद मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़े, लेकिन हमें भारतीय फ़ैंस को भी ध्यान में रखना ज़रूरी है।'': अनुराग ठाकुर हालांकि अनुराग ठाकुर ने साथ ही साथ ये भी कहा कि अमेरिका में एशिया से काफ़ी संख्या में लोग रहते हैं और उन्हें क्रिकेट का काफ़ी शौक़ है लिहाज़ा अमेरिका में क्रिकेट के रिश्तों को अच्छा करने पर भी हमारी नज़र है।