मौजूदा दौर क्रिकेट समर्थकों के लिए काफ़ी रोमाचं भरा रहा है। इस दौरान सभी बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट और वनडे में क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने में लगी हैं। एक तरफ जहां भारत से बुरी तरह टेस्ट और वनडे सीरीज़ हारकर कीवी टीम अब अपने घरेलु लेग की तैयारी में लग गई है, वहीँ दूसरी तरफ पकिस्तान भी वेस्टइंडीज़ को टेस्ट क्रिकेट में मात देकर न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। कीवी टीम को अभी अपने घर में पकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। देखा जाए तो इस टीम को अपना पिछली टेस्ट सीरीज़ भारत के हाथों वाईटवॉश होना पड़ा था, जिसका मुख्य कारण इसके सलामी बल्लेबाजों का लगातार ख़राब प्रदर्शन था। कीवी बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों के सामने बेहद खराब प्रदर्शन करते नज़र आये थे कप्तान विलियमसन को छोड़ कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ रन बनाने में असमर्थ था। कीवी टीम के हालिया बल्लेबाज़ी प्रदर्शन को देख न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने सीरीज शरू होने से पहले बातों की जंग शुरू कर दी है। मिस्बाह ने अपने दिए हुए बयान में मेज़बान टीम को बैकफुट पर भेजने के लिए और उनके मनोबल तो तोड़ने के लिए बयानबाज़ी शुरू कर दी है। मिस्बाह के अनुसार “अगर आप न्यूजीलैंड टीम का भारतीय दौरा उठाकर देखे तो आपको साफ़ साफ़ दिख जायेगा कि कीवी बल्लेबाज़ किस तरह भारतीय सरज़मीन पर संघर्ष करते नज़र आये थे और उनके आत्मविश्वास में भी काफी कमी भी दिखी थी। मुझे ये भी पता है कि ये उनकी धरती है और यहां वो पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे पर अगर बल्लेबाजों को देखा जाए तो कहीं न कहीं इस सीरीज़ में उनके आत्मविशावस पर असर ज़रूर पड़ेगा”। क्राइस्टचर्च में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज कीवी टीम के सीनियर बल्लेबाजों को निपटाने के लिए उत्सुक होंगे, खासकर रॉस टेलर जो अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला 17 नवम्बर यानी गुरुवार से शुरू होगा। दोनों ही टीमें पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाना चाहेगी वहीँ पाकिस्तान की नज़र आईसीसी की नम्बर-1 रैंकिंग पर भी होगी।