पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानि एमसीसी के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेंगे।लॉर्ड्स में 11 जुलाई को होने वाले इस मैच में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा, और वेस्टइंडीज के पूर्व खब्बू बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल भी हिस्सा लेंगे। पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकलम इस टीम के कप्तान होंगे। मिस्बाह पाकिस्तान के सबसे अधिक सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, वहीँ संगकारा अपने संन्यास के बाद भी सर्रे की तरफ से खेलते थे और शानदार फॉर्म बरक़रार रखी। काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवाते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड पारियां खेली। शिवनारायण चंद्रपाल भी क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में गयाना का प्रतिनिधित्व किया है और शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से काफी वर्षों तक क्रिकेट खेलते हुए कई अच्छी पारियां खेली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट दर्जा दे दिया है और ग्यारहवें और बारहवें नम्बर पर रखा गया है। 2009 में वन-डे क्रिकेट में आने के बाद अफगानिस्तान टीम ने तेजी से कदम बढ़ाते हुए टेस्ट दर्जा प्राप्त कर सभी के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है। उस समय विश्वकप क्वालीफायर मुकाबलों में यह टीम छठे स्थान पर रही थी। वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीजन पांच के बाद उन्हें तीन प्रमोशन मिले हैं। अफगानिस्तान की टीम के लिए यह एक शानदार अवसर होगा और वे खुद को एक मजबूत टीम के सामने एक ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर जांच पाएंगे। अपना पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेलने से पहले अफगानिस्तान के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा, जहां वे खुद को टेस्ट करने के अलावा कई चीजों के बारे में जान पाएंगे। आईसीसी ने आयरलैंड और अफगानिस्तान को टेस्ट मान्यता प्रदान कर एक बड़ा कार्य किया है, इसके अलावा एमसीसी की टीम के खिलाफ मैच से उन्हें विश्वास पैदा करना भी एक अच्छा कदम माना जा सकता है। यह सभी निचले कर्म की टीमों के लिए हौसला बढ़ाने वाला कार्य होगा। सभी की नजरें इस मैच पर रहेगी।