वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज क्रिकट बोर्ड प्रेसीडेंड इलेवन के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 93 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। दूसरे दिन वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और ड्रॉ की घोषणा से पहले 87 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। मेजबान टीम ने भारत पर 21 रन की बढ़त बना ली थी जबकि उसके तीन विकेट शेष थे। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी का जादू चलने से पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की तरफ से शाए होप ने नाबाद शतक जमाया, जो दिन के आकर्षण का केंद्र रहा। होप ने 229 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर राजेन्द्र चंद्रिका (69) और जोमेल वारीकां (50*) ने भी उम्दा पारियां खेलीं। भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा और मोहम्मद शमी, उमेश यादव व इशांत शर्मा ने मिलकर 176 रन खर्च किए। भुवनेश्वर कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में 5 मेडन सहित 29 रन देकर एक विकेट लिया। अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करके जरुर भारतीय टीम को खुशी दी। उन्होंने 27 ओवर किए और 5 मेडन फेंकते हुए 67 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने ओपनर चंद्रिका, जेर्मेन ब्लैकवुड (0), विशाल सिंह (14) और डेमियोन जैकब्स (1) को आउट किया। इससे पहले भारत ने 93 ओवरों में 258 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत की तरफ से लोकेश राहुल (50), शिखर धवन (51) और रोहित शर्मा (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक नार्थ साउंड में खेला जाना है।