एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में हुईं गलतियों का विश्लेषण

2) विज्ञापन

फिल्म में धोनी को कई सारे ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते दिखाया गया है। जिसमें फिनोलेक्स, लावा फोन्स, गर्नियर इत्यादि हैं। फिल्म में धोनी को लावा का विज्ञापन 2008 से करते दिखाया गया है। लेकिन वास्तव में लावा कंपनी ही 2009 में शुरू हुई थी। जबकि धोनी को इसका ब्रांड एम्बेसडर इसी साल के शुरुआत में बनाया गया है। लावा ने 10 अप्रैल 2016 को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इसके अलावा फिल्म में धोनी को गार्नियर का भी विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है। जबकि धोनी ने कभी भी गार्नियर का ऐड नहीं किया है। हालांकि रील लाइफ के धोनी सुशांत सिंह राजपूत गार्नियर के ऐड में दिखते रहे हैं।

Edited by Staff Editor