ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मिचेल जॉनसन के लिये उम्र कोई रुकावट नहीं है, यह उन्होंने बिग बैश लीग में खेले जा रहे एक मैच में शानदार कैच पकड़ कर दिखा दिया | मिचेल जॉनसन बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम से खेल रहे हैं। पारी के 13वें ओवर में जेक लेहमैन ने एश्टन एगर की फुल-टॉस गेंद को स्कूप करने की कोशिश की | लेहमैन गेंद को अच्छे तरीके से नहीं खेल पायें और गेंद बल्ले का उपरी किनारा लेकर शार्ट फाइन लेग की तरफ हवा में गई और जॉनसन ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया | जॉनसन के लिये यह एक मुश्किल कैच था क्योंकि वो बायें हाथ के खिलाड़ी हैं और एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के लिये दाईं तरफ डाइव लगाना थोड़ा मुश्किल होता है | कैच लेने के क्रम में जॉनसन की कोहनी मैदान से टकरा गयी, इसके बावजूद उन्होंने दायें हाथ से कैच लपका।
There's a very good reason why @MitchJohnson398 reckons his screamer was better than @Benlaughlin55's effort! ?? #BBL07 pic.twitter.com/rzXTmPImUx
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2018
मिचेल जॉनसन ने यह कैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गये मैच में लपका, इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑल आउट हो गयी। एक समय स्ट्राइकर्स बिना कोई विकेट खोये 49 रन बना कर काफी मज़बूत स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी,लेकिन स्कॉर्चर्स की अच्छी गेंदबाजी के कारण स्ट्राइकर्स की पारी 112 रनों पर सिमट गयी। स्कॉर्चर्स की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर ने 3 विकेट झटके जबकि टिम ब्रेसनन और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में स्कॉर्चर्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खो कर 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, स्कॉर्चर्स की तरफ से कॉर्टराइट ने 44 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 47 रन और एगर ने 29 गेंदों पर 1 चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाये। एगर को "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया | पिछले कुछ मैचों से स्कॉर्चर्स की क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है। स्कॉर्चर्स के खिलाड़ियों ने कैच लपक कर सबको प्रभावित किया है।