मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वो दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते रहेंगे लेकिन बीबीएल से उन्होंने संन्यास ले लिया है।मिचेल जॉनसन के मैनेजर सैम हैलवोर्सन ने द् वेस्ट ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर को बताया कि बिग बैश लीग में काफी ज्यादा फिटनेस और ऊर्जा की जरुरत होती है। ऐसे में जो खिलाड़ी 37 साल का हो चुका हो उसके लिए इन मापदंडों पर खरा उतरना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि मिचले जॉनसन ने दुबई में होने वाले टी10 लीग में खेलने का फैसला किया है लेकिन उसमें बीबीएल जितनी फिटनेस की जरूरत नहीं होती है।गौरतलब है जॉनसन एक बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं। बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पिछले 2 सीजन से वो पर्थ स्कार्चर्स की टीम का हिस्सा थे और 2016-17 के सीजन में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जॉनसन ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। जॉनसन ने कुल मिलाकर बिग बैश लीग में 19 मैच खेले हैं और 20 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 2016-17 के सेमीफाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ रहा था, जब उन्होंने 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बिग बैश लीग में सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगीं और इस बार बीबीएल में कुल मिलाकर लीग स्टेज पर 59 मैच खेले जाएंगे। शायद यही वजह है कि जॉनसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि आईपीएल में भी सभी टीमें 14 मैच लीग स्टेज पर खेलती हैं, अब देखना है कि जॉनसन आईपीएल को लेकर क्या फैसला लेते हैं। इस साल के सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, जहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अब देखने वाली बात होगी कि वो आईपीएल से भी संन्यास लेते हैं या नहीं।