'मिचेल स्टार्क का करियर रिकॉर्ड से भरा होगा'

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट जगत में याद किया जाता है। इस खेल में बल्ले और गेंद के बीच का बड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। क्रिकेट की सबसे छोटे फ़ॉर्मेट जिसे हम टी20 के नाम से जानते हैं, आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए जाना जाता है। इस छोटे फोर्मेट में बल्लेबाज़ लगातार गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बने रहते हैं और उनपर हावी रहते हैं। पर अगर देखा जाये तो इसी छोटे फ़ॉर्मेट में कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ हैं जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपनी पहचान बन रखी है। ऐसे ही दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में आते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क। स्टार्क ने अपने करियर में लाजवाब प्रदर्शन किया है और दुनिया भर के बड़े बड़े बल्लेबाज़ों को ना केवल परेशां किया है बल्कि उन्हें लगातार अपना शिकार बनाते रहे हैं। स्टार्क के इस लाजवाब प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने जमकर उनकी तारीफ की है। जॉनसन ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अगली सीरीज जो दक्षिण अफ्रीका के साथ होनी है, स्टार्क सबसे खतरनाक साबित होंगी और प्रोटियाज़ टीम को उधेड़ कर रख देंगे। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज़ 3 नवम्बर से शुरू होने वाली है। जॉनसन ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा "श्रीलंका के खिलाफ स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अकेले ही उनके बल्लेबाज़ों को परेशां कर रखा था, मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी स्टार्क लाजवाब प्रदर्शन करेंगे और उनके बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनायेंगे"। जॉनसन ने पहले भी स्टार्क की तारीफ की है और उनका ये भी मानना है कि स्टार्क का करियर रिकॉर्ड से भरा होगा। जॉनसन के मुताबिक वो उनकी गेंदबाजी और लाइन और लेंथ से काफ़ी प्रभावित हैं और मानते हैं कि स्टार्क का करियर काफी ऊंचाइयां छूएगा। जॉनसन ने साथ ही साथ ये भी कहा है कि स्टार्क अभी मात्र 26 साल के हैं और काफी युवा भी है, उन्होंने इतने छोटे से वक़्त में बहुत कुछ हासिल कर लिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि अपने आगे के करियर में भी वो कई बड़े रिकॉर्ड तक पहुंचने में कामयाब हो सकते हैं।