ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने मैदान पर वापसी का मन बना लिया है। बल्लेबाजों पर अपनी रफ्तार से खौफ दोबारा जमाने के लिए जॉनसन आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगे। पर्थ स्कोर्चर्स ने मंगलवार को घोषणा की है कि 34 वर्षीय जॉनसन इस सत्र में उनकी टीम का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए थे और स्कोर्चर्स ने दोनों हाथों से इस मौके को लपका।
जॉनसन ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'अब मेरे पास स्कोर्चर के पूर्व और इस सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाले ब्रैड हॉग पर निशाना साधने का मौका है।' सेवन वेस्ट मीडिया के हवाले से जॉनसन ने कहा, 'हॉगी गमेशा आईपीएल से पहले मुझे स्टंप्स पर गेंद करने की याद दिलाते हुए मैसेज करते है, अब हम उस पर बराबर ध्यान दे पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अपनी अलग ही छाप छोड़ने वाले जॉनसन बिग बैश लीग में एक भी मैच नहीं खेले हैं। वह अधिकांश अंतरराष्ट्रीय दौरों पर व्यस्त रहने के कारण कभी बीबीएल का हिस्सा नहीं बन सके। मगर अब वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह संन्यास ले चुके हैं। वह पर्थ के युवा तेज गेंदबाजों को मार्गदर्शन दे सकते हैं जिसमें जोएल पेरिस और जैसन बेह्रेंडोर्फ़ शामिल है।
जॉनसन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इन युवा तेज गेंदबाजों को सही दिशा में मार्गदर्शन दे सकूंगा। मैं इन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करके कुछ सीखाना चाहता हूं। मेरा ध्यान कोचिंग पर भी लगा है जो यहां रहकर पूरा हो सकता है। इसके साथ ही मैं अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं।'
वर्षों तक बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान रखने वाले जॉनसन ने बीबीएल के लिए भी अपनी रणनीति तैयार रखी है। उन्होंने कहा, 'मैं एक तेज गेंदबाज हूं और अभी भी अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों पर खौफ जमाऊंगा। मुझे तेज गेंदबाजी करना पसंद है। वाका के मैदान पर मैं ऐसा ही करूंगा। मैं तेज गेंदबाजी करके पूरा लुत्फ उठाउंगा।' बता दें कि जॉनसन ने घरेलू टी20 में 82 मैचों में 94 विकेट लिए हैं। वहीं जॉनसन ने 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 17।2 की स्ट्राइक रेट से 38 विकेट लिए हैं।
इस बीच बीबीएल की मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने क्लिंट मकाय, क्रिस ग्रीन और एडेन ब्लिजार्ड को जोड़ा है।
Published 02 Aug 2016, 12:34 IST