ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन बिग बैश लीग के आगामी सत्र में नहीं खेलने का इरादा बना सकते हैं। जॉनसन ने हाल ही में ऑस्ट्रलियाई टी20 लीग में हिस्सा लेने में रूचि दिखाई थी, जिसमें वह राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के चलते पहले कभी नहीं खेल पाए थे। हालांकि वह पहले के संस्करणों में पर्थ स्कोर्चर्स और ब्रिस्बने हीट का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें लीग में डेब्यू करने का मौका कभी नहीं मिला। जॉनसन ने बीबीएल में एक तेज गेंदबाज से अधिक बल्लेबाज ऑलराउंडर की भूमिका अदा करने की इच्छा व्यक्त की थी। स्कोर्चर्स और हीट ने उन्हें दोबारा प्रस्ताव दिया है और उन्हें जॉनसन के जवाब का बेसब्री से इंतेजार है। जॉनसन के मैनेजर ने खुलासा किया है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुलाई में बीबीएल के संबंध में अंतिम फैसला लेंगे। स्कोर्चर्स की टीम जॉनसन के साथ करार करने लिए बहुत उत्सुक दिख रही है, लेकिन उसके कोच जस्टिन लैंगर ने डेल स्टेन या मोर्ने मोर्केल में से किसी एक को चुनने में रूचि दिखाई है। मगर उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा हो पाना मुश्किल है।