टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पराजित कर आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत को कायम रखा है, साथ ही पूर्ण क्रिकेट जगत को यह भी बता दिया कि वह दुनिया की नंबर एक टीम किस वजह से कही जाती है। इतना ही नहीं भारत की इस धमाकेदार जीत से विश्व क्रिकेट के कई दिग्गजों पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। जिससे उन्होंने टीम इंडिया की जमकर सराहना की है। वहीँ उन्होंने ट्वीटर के ज़रिये भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम की धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये भारतीय टीम को सीरीज जीत की मुबारकबाद देते हुए, धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान रहना चाहिये" साथ ही उन्होंने यह भी लिखा "मेरे हिसाब से यह एक कठिन सीरीज थी, लेकिन खिलाड़ियों को मैदान पर रहते हुए इन परिस्थितियों का जमकर सामना करना चाहिये" उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट के ज़रिये कहा "टीम इंडिया को सीरीज जीतने की बहुत शुभकामनाएं" इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए लिखा "आपने पूर्ण सीरीज में ज़बरदस्त क्रिकेट खेला और टीम इंडिया का डटकर सामना किया, वाकई में यह एक महान सीरीज थी" इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए कहा, "अजिंक्य रहाणे ने शानदार तरीके से भारतीय टीम की कमान संभाली, उनकी छवि बेहद आक्रामक थी, वह जिस तरह से कप्तानी निभा रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द से जल्द समेटना चाहते हैं, उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग जमावट का प्रयोग किया, अगर इमानदारी से कहूं तो उनकी कप्तानी बेहद शानदार रही" आपको बता दें कि धर्मशाला में मंगलवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया था। जहां कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के इस निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी। वहीँ उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना पेश करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।