क्रिकेट इतिहास में हर टीम का एक अपना समय रहा है जिसमें टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर हर फ़ॉर्मेट में पहले पायदान पर काबिज़ रही हैं और अपनी हुकूमत का डंका बजाती रही हैं। ये भी सही है कि सभी टीमों का अपना अपना दौर रहा है और सभी ने क्रिकेट जगत पर बारी बारी राज भी किया है। फिलहाल दौर ऑस्ट्रेलियाई टीम का चल रहा है जो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बादशाह है और नंबर-1 पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है और वो अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें पायदान पर खड़ी श्रीलंका के विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें श्रीलंका 2-0 से सीरिज़ जीत चुकी है। इस सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला पायदान खोने स्थिति में है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए कहा “अगर हम तीसरा मैच भी हार जाते हैं तो ये काफी निराशाजनक होगा। पिछले दो मैचों की हार को भूलकर हम तीसरे मैच पर ध्यान दे रहे हैं और इसे जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से हम वर्ल्ड नंबर-1 नहीं रह पाएंगे जिससे सभी काफी निराश हैं और सबको इससे काफी दुःख भी पहुंचा है”। सीरीज का पहला दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे मैच को जीतकर ज़बरदस्त वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए कोलंबो रवाना होगी और वहां होने वाले मैच के लिए अभ्यास करते हुए स्पिनरों के विरुद्ध आक्रमक नीति अपनाने की कोशिश करेगी। हालाँकि टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है लेकिन मेज़बान टीम तीसरे मैच में जीत हासिल कर अपनी इज्ज़त बचाने उतरेगी।