एशेज 2017: तीसरे टेस्ट मैच के लिए मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के 26 वर्षीय ऑलराउंडर मिचेल मार्श को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मार्श को छड्ड सेयर्स की जगह टीम में जगह मिली है। मिचेल मार्श एक काफी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस वक्त पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क काफी बेहतरीन तेज गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अगर जरुरत पड़ी तो मिचेल मार्श भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और वो बल्ले से भी बढ़िया योगदान दे सकते हैं। यहां पर गौर करने वाली बात ये भी है कि तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट मैच पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में खेला जाना है। वहां की पिचें बल्लेबाजों के मुफीद होती हैं, इसलिए एक ऑलराउंडर को टीम में शामिल करके कंगारुओं ने टीम का बैंलेस बनाने की कोशिश है। वहीं मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड सीरीज में भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। 10 पारियों में 45 की औसत से उन्होंने 402 रन बनाए थे। जबकि कंधे की चोट से उबरने के बाद जेएलटी कप टाइटल में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 की औसत से 338 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा। हालांकि कंधे की चोट की वजह से उन्होंने पिछले कुछ समय से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वो एक्शन में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच को कंगारु टीम ने 10 विकेटों से जीता था, वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 120 रनों से अपने नाम किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ के वाका मैदान में खेला जाएगा, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़न लेना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now