आईपीएल में नहीं खेलने से टेस्ट करियर में मदद मिलेगी: मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि आईपीएल में नहीं खेलने से उनके टेस्ट करियर में सुधार आएगा और मददगार रहेगा। पिछले वर्ष राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेलने वाले मार्श ने आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलना का फैसला करने के बाद यह बयान दिया है। मार्श उस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे।

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को 4।8 करोड़ रूपये में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा था। अब वे काउंटी खेलने के लिए आईपीएल को छोड़ देंगे। काउंटी में मार्श ससेक्स के के लिए मैदान पर उतरेंगे। मार्श ने कहा कि यह मुश्किल निर्णय था लेकिन लम्बे प्रारूप में खेलने से उनके टेस्ट करियर को गति मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया को 2019 में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

मार्श ने कहा कि धन कमाने के लिहाज से मेरे लिए यह मुश्किल फैसला था लेकिन मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना ही है। सिडनी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मिचेल मार्श ने इन सभी बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने खेल के लिए निर्णय लिया है और लाल गेंद से काउंटी खेलने की तरह मेरी नजरें हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष करने वाले मिचेल मार्श ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार शतक लगाकर टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में भी उन्हने नाबाद 29 रनों की पारी खेली थी।

मार्श एक पावर हिटर के रूप में जाने जाते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर काफी खुश भी नजर आए। एक और दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले वर्ष आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट में स्टीव स्मिथ ही टीम के कप्तान थे और मार्श उनकी कप्तानी में खेले थे। देखना है आईपीएल से इस बार नाम वापस लेने वाले मार्शा का इससे टेस्ट करियर पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।