भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक नए ऑलराउंडर को जगह मिलने वाली है। पहले दो टेस्ट खेलने वाले मिचेल मार्श कंधे की चोट के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराईट को शेफील्ड शिल्ड राउंड के बाद मिचेल मार्श की जगह लेने के लिए भारत के लिए उड़ान भरनी पड़ सकती है। दोनों में से एक खिलाड़ी को मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट से पहले अभी 10 दिनों का ब्रेक है। पिछले वर्ष उनकी गेंदबाजी स्पीड में कमी के बाद भी घरेलू समर में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था। भारत दौरे में चुने जाने के बाद कंधे की चोट से बचाने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। भारत के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में उनकी स्पीड घटकर 120 किमी. प्रति घंटे हो गई थी साथ ही बल्लेबाजी में भी चार पारियों में उनका स्कोर निम्न रहा था। यही वजह हो सकती है कि चयनकर्ताओं को दूसरे विकल्पों पर ध्यान देना पड़ेगा। टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमन के अनुसार "अपने कंधे की वजह से मिचेल मार्श वापस मेलबर्न जाएंगे। उनके स्थान पर किसे लिया जाएगा इसका निर्णय अगले दिन होगा, और देखा जाएगा कि वहां से हमारी खेलने वाली एकादश के बारे में काम किया जाएगा।" आगे उन्होंने कहा "उन्हें पूरे समर के दौरान चोट थी लेकिन वे यहां आए तब ठीक थे। यह बुरा हुआ. पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी से मैं खुश हूँ। मिचेल के लिए यह दुर्भाग्यशाली है लेकिन उनके स्थान पर जो भी आएगा, हमें उनके साथ जाना है। चाहे उस्मान ख्वाजा या ग्लेन मैक्सवेल अथवा जिसका भी चयन हुआ हो। हम इंतजार करके देखेंगे।" गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में संपन्न हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में 16 मार्च से शुरू होगा।