IND vs NZ: भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से मिचेल मैकलेनाघन चोट की वजह से बाहर

भारत के ख़िलाफ़ 5 मैचो की वनडे सीरीज़ खेलने आने वाली न्यूज़ीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 22 सितंबर से कानपुर में शुरू हो रही है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज़ भी होनी है। हालांकि न्यूज़ीलैंड ने फ़िलहाल टेस्ट टीम का ऐलान किया है, वनडे टीम की घोषणा होना अभी बाक़ी है। टीम के ऐलान से पहले ही न्यूज़ीलैंड के लिए ये दूसरा झटका है, इससे पहेल तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। 30 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड में नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के दौरान पेड़ू में चोट आई थी, और अब एक बार फिर उसी जगह में उन्हे तक़लीफ़ है। लिहाज़ा भारत दौरे पर वह न्यूज़ीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मिचेल मैकलेनाघन टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं किए गए हैं, मैकलेनाघन को भारतीय परिस्थ्तितियों का ख़ासा अनुभव है, वर्ल्ड टी20 में भी वह टीम का हिस्सा थे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का भी मैकलेनाघन अहम हिस्सा थे। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को इसी चोट की वजह से ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम से बाहर रहना पड़ा था। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि मैकलेनाघन भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से पहले फ़िट हो जाएंगे लेकिन अब लग रहा है कि उनकी चोट सही होने में अभी और भी वक़्त लगेगा। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अब मैकलेनाघन की जगह वनडे टीम में डग ब्रेसवेल को शामिल कर सकते हैं। ब्रेसवेल टेस्ट टीम में न्यूज़ीलैंड टीम का नियमित हिस्सा हैं, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में उन्हें बाहर रखा जाता रहा है। हालांकि ब्रेसवेल के अलावा बाएं हाथ के ऑलराउंडर कोरे एंडरसन को भी मौक़ा मिल सकता है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचो की वनडे सीरीज़ 16 अक्तूबर से शुरू होगी, पहला मुक़ाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा।