IPL 2018: चोटिल जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मिचेल मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन की एक बार फिर से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई है। उन्हें चोटिल जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मुंबई की टीम में शमिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेहरनडॉर्फ को मुंबई की टीम ने इस आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में हुई नीलामी में बेहरनडॉर्फ को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी और अंत में मुंबई की टीम ने उन्हें हासिल करने में सफलता हासिल की थी। वहीं मैक्लेनेघन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जेसन बेहरनडॉर्फ को पीठ में चोट लगी है और इसकी वजह से वो इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये उनका पहला आईपीएल था लेकिन उन्हें अब अगले सीजन तक इंतजार करना पड़ेगा। वहीं मिचेल मैक्लेनेघन इससे पहले भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वो पहली बार मुंबई की फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और 2017 तक लगातार वो टीम का हिस्सा रहे। नियमित अंतराल पर विकेट लेने की क्षमता के कारण वो टीम के प्रमुख गेंदबाजो में से एक थे। उन्होंने मुंबई के लिए कुल मिलाकर 40 मैच खेले हैं और 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.61 और औसत 24.61 का रहा है। नीलामी में नहीं बिकने के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और फ्रेंचाइजी का 3 सालों के लिए आभार जताया था। हालांकि एक बार फिर से वो इस टीम का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2016 से ही कोई मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के लिए मैक्लेनेघन ने अब तक 28 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 48 वनडे मैचो में उनके नाम 28.20 की औसत से 82 विकेट हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर जेसन बेहरनडॉर्फ की अगर बात करें तो पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था तो उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि आईपीएल में जगह बना पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा था कि यहां होने वाले क्रिकेट में जोश अलग ही स्तर का होता है, काफी मात्रा में दर्शक दूर-दूर से आईपीएल का लुत्फ़ उठाने आते हैं। यह एक ऐसा अनुभव जिसे मैं भी एक क्रिकेटर के रूप में उठाना चाहूँगा। हालांकि अब बेहरनडॉर्फ को आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा

Edited by Staff Editor