पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए कीवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कलाई में चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की तरफ से कैंटरबरी के खिलाफ खेलते समय सैंटनर की कलाई में चोट लगी थी। एक विज्ञप्ति में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि एक्स-रे में खुलासा हुआ है कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर है और इसकी वजह से सैंटनर का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदेहास्पद है। भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से क्राइस्टचर्च में होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 नवंबर से हैमिलटन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा, 'भारत के लंबे दौरे के बाद मिचेल सैंटनर के लिए यह चोट काफी निराशाजनक है। हमें नहीं पता है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं। मगर हम पर नजर रखे हुए हैं और टीम में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सैंटनर की स्पिन काफी किफायती साबित हुई थी। वह सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज रहे। कीवी टीम इस सीरीज में 0-3 से हारी, लेकिन सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने 10-10 विकेट हासिल किए। इसके बाद वन-डे सीरीज में सैंटनर ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और केन विलियमसन ने उन्हें स्टैंडआउट परफ़ॉर्मर करार दिया। विलियमसन ने कहा, 'मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही यहां की परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए मददगार हो, लेकिन ऐसे कई स्पिनर्स हैं जिन्हें यहां काफी संघर्ष करना पड़ा। मिच का प्रदर्शन दिनों दिन निखरता जा रहा है। गेंदबाजी में मिश्रण वह बेहतर तरीके से कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग भी कमाल की है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा करना शेष है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now