भारत के खिलाफ वर्तमान में खेली जा रही टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने के लिए ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में तूफानी गेंदबाज़ चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह इस सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो गए थे तथा क्रिकेट के मैदान से अभी तक दूर हैं। कंगारू टीम के तेज़ गेंदबाज़ ने Fox Sports के साथ एक प्रेसवार्ता में कहा "यह ठीक है, इससे पहले ऐसा 18 माह पहले भी हो चुका है" इसके बाद उन्होंने बताया "यह चौथी बार है, जब ऐसा हुआ है, इससे पहले मैं समान स्थिति से तीन बार गुज़र चुका हूँ, यह अच्छा फ्रेकचर है, लेकिन यह विस्थापित नहीं है, इसलिए मुझे बूट की ज़रुरत नहीं है, लेकिन इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी निश्चित रूप से इस समय तस्वीर से बाहर नहीं है, इसमें वापसी के लिए मैं पूर्ण रूप से अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ" गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच पूर्ण हो चुके हैं और सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि वर्तमान टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चल रहे हैं। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं। इनके बाद इस सीरीज में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने भी 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 348 रन बनाए हुए हैं। दोनों टीमों के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के स्पिनर रविन्द्र जडेजा के नाम हैं। उन्होंने 3 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ 3 मैचों में 18 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।