अभ्यास के दौरान मिचेल स्टार्क को लगी चोट, अस्पताल में हुए भर्ती  

ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था और वहां टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वनडे और टी20 में ज़बरदस्त वापसी की और दोनों ही सीरीज़ बड़ी आसानी से अपने नाम किया। श्रीलंका के विरुद्ध तीनों ही सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। स्टार्क ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़कर रख दी थी। श्रीलंका सीरीज़ के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ की नज़र दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली सीरीज़ पर थी। स्टार्क उस सीरीज़ के लिए मैदान में अभ्यास कर खूब पसीना भी बहा रहे थे। मगर अब खबर ये आरही है कि स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इसकी वजह ये है कि स्टार्क को मैदान में अभ्यास करने दौरान गंभीर चोट आई है जिसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टार्क को चोट फील्डिंग के दौरान लगी जब वो एक गेंद को लपकने के चक्कर में डाइव लगा बैठे और उनका बायाँ घुटना सीधे जाकर एक ट्रेनिंग उपकरण से टकराया जिसके बाद स्टार्क के घुटने में काफी ज़बरदस्त चोट आई। चोट के तुरंत बाद ही स्टार्क को एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका इलाज शुरू कर दिया। चोट के बाद स्टार्क दर्द से बेहद तड़पते नज़र आ रहे थे जिससे ये अंदाज़ा हुआ कि उनकी चोट काफी गंभीर थी। चोट लगने के बाद स्टार्क को स्ट्रेचर के ज़रिये मैदान के बाहर ले जाया गया और फिर एम्बुलेंस के ज़रिये उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टार्क की इस चोट के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अगले मैच कार्यक्रमों से बाहर कर दिया गया है और साथ ही साथ स्टार्क अब दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। श्रीलंका के विरुद्ध स्टार्क ही अकेले ऐसे गेंदबाज़ थे जो अपनी लय में नज़र आरहे थे अब देखना ये होगा कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम स्टार्क की जगह किसे टीम में शामिल करती है।

Edited by Staff Editor