दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और ये तब हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने उनके बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डू प्लेसी का फैसला ग़लत साबित हुआ। पूरी टीम मात्र 242 रनों पर सिमट गई और मेज़बान ऑस्ट्रेलिया एक मज़बूत स्थिति में पहुँच गई। इन सबके अलावा इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसे शायद किसी ने मैच से पहले कभी सोचा न होगा। ऐसे कई मौके आये हैं जब टीम बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला विकेट जल्द खो देती है पर अगर ये वाकया पहली ओवर में ही हो जाये तो उस टीम के लिए ये बेहद तकलीफ देने वाला किस्सा हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस मैच के पहले ओवर में, जब मिचेल स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ स्टीफेन कुक को मिचेल मार्श के हाथ कैच आउट करवा दिया। कुक के आउट होते ही स्टार्क के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसकी कल्पना उन्होंने भी नहीं की होगी। ऐसा कारनामा कर स्टार्क किसी मैच की पहली पारी की पहली ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गये। कुक को आउट करने के बाद स्टार्क साल 2015 से किसी मैच की पहली पारी की पहली ओवर में 19 विकटों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। स्टार्क के बाद इस सूची में श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा 7 विकटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं। आकंड़ों पर नज़र डाले तो स्टार्क के अबतक पहली ओवर में ली गई इन 19 विकटों में एकदिवसीय मैचों में 11 विकेट, टेस्ट मैचों में 7 विकेट और टी20 में 1 विकेट दर्ज है। स्टार्क ने साल 2010 में अपना डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने अपने करियर में 117 टेस्ट विकेट, 110 वनडे विकेट और 30 टी20 विकेट दर्ज किये हैं। इस सीरीज़ के बारे में दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ़ डू प्लेसी से पूछे जाने पर उनका यही बयान था कि मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीरीज़ में किस प्रकार का रहता है, अगर वो बेहटार प्रदर्शन करते हैं तो प्रोटियाज़ को काफी दिक्कतें आ सकती हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उन आकड़ों पर:

क्रम संख्या गेंदबाज़ देश विकेट संख्या पारी संख्या
1. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 19 53
2. लसिथ मलिंगा श्रीलंका 7 14
3. दवलत ज़द्रान अफ़ग़ानिस्तान 7 20
4. डेविड विले इंग्लैंड 7 25
5. दमिका प्रसाद श्रीलंका 6 15
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications