चोट के बाद जल्द वापसी करने वाले हैं मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जोकि पैर में लगी चोट के कारण 4 महीने से एक्शन से दूर थे, अब वो एक बार फिर मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। स्टार्क को यह चोट जून में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी थी। न्यू साउथ वेल्स से आने वाले स्टार तेज गेंदबाज ने इस बात की घोषण की वो JLT वन-डे कप का हिस्सा होंगे और इसके अलावा वो शैफिल्ड शील्ड गेम्स के पहले दो मैच भी खेलना चाहते हैं। स्टार्क ने इस बात को भी कबूला कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन्हें पहले काफी जल्दी ही मैदान में वापसी कराई थी, लेकिन अब वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टार्क ने कहा, "मैं JLT कप के साथ उम्मीद कर रहा हूं कि मैं पहले दो शील्ड गेम्स में भी खेलूं। मेरे हिसाब से टेस्ट मैच को देखते हुए, हमारे पास गेंदबाजों का अच्छा ग्रुप है और कुछ चोट के बाद टीम में वापसी की तैयारी भी कर रहे हैं। मैं अभी काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन पहले जब मैं चोटिल हुआ, तो मुझे काफी जल्द ही वापसी करनी पड़ी। मैंने जिम में समय बिताया और मैं आने वाले सीजन की तैयारी कर रहा हूं।" मिचेल स्टार्क को सबसे पहले पैर में चोट साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके बाद उन्हें सात महीनों तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था और उन्होंने पिछले साल जून में वापसी की थी। वो इसके बाद कुछ समय के लिए फिट रहे, लेकिन इस साल भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान वो एक बार फिर चोटिल हो गए और उन्हें इस साल का आईपीएल को भी मिस करना पड़ा। हालांकि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो गए थे, लेकिन टूर्नामेंट में वो एक बार फिर चोटिल हो गए और इसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरे को भी मिस करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट एशेज से पहले अपने तेज गेंदबाजों के ऊपर का भार कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मिचेल स्टार्क के अलावा जेम्स पैटिंसन, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस हैं, जिन्हें भारत दौरे से वापस बुला लिया गया। मिचेल स्टार्क इस हफ्ते न्यू साउथ वेल्स के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ JLT वनडे कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वो इन मैचों के जरिए वो एशेज के लिए वो खुद को फॉर्म में लाना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now