आईपीएल 2017 की नीलामी से एक दिन पहले मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को एक झटका दिया और वो इस सीजन में नहीं खेलेंगे।पिछले साल चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके स्टार्क इस सीजन भी आईपीएल में शिरकत नहीं करेंगे। आईपीएल की आधिकारिक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की। हालांकि इस खबर के बाद मिचेल स्टार्क ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने आरसीबी के हर सदस्य को धन्यवाद दिया है।
स्टार्क ने अपने ट्वीट में विराट कोहली और कंपनी को 3 साल तक अपनी टीम में रखने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ उन्होंने बैंगलोर के फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि व्यस्त सीजन और भारत के खिलाफ अहम सीरीज के बाद वो अपने [परिवार को समय देना चाहते हैं। उन्होंने ये उम्मीद की है कि उन्हें फिर से आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका मिले। स्टार्क ने अपनी पुरानी टीम को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं भी दी। अब कल होने वाली नीलामी में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के पास दो विदेशी खिलाड़ी को खरीदने का मौका होगा और स्टार्क के न रहने से टीम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज टाईमल मिल्स को शामिल करना चाहेगी। मिल्स ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए टी20 में डेब्यू किया था और हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के तीनों मैचों में हिस्सा लिया था। तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। कल होने वाले आईपीएल के इस सीजन की नीलामी में टाईमल मिल्स का आधार मूल्य 50 लाख है और ऐसी उम्मीद है कि उनके लिए टीमों के बीच काफी लड़ाई हो सकती है। मिल्स फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे हैं और वहां उन्होंने दो मैचों में 3 विकेट लिए थे। इस साल का आईपीएल सीजन 5 अप्रैल से हैदराबाद में शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। Published 19 Feb 2017, 22:32 ISTThank you everyone at @RCBTweets .... pic.twitter.com/D5ElpZwGDc
— Mitch Starc (@mstarc56) February 19, 2017