भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने टीम के कोच रमेश पोवार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखे पत्र में रमेश पोवार पर ये बड़ा आरोप लगाया है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वेस्टइंडीज में आने के बाद से ही मेरे और कोच के बीच तनातनी शुरु हो गई थी। पहले ऐसे संकेत मिले कि रमेश पोवार का रवैया मुझे लेकर सकारात्मक नहीं था और वो पक्षपात कर रहे थे लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया है। श्रीलंका दौरे से लेकर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैचों तक मैंने पारी की शुरुआत की थी और यहां तक कि टी20 विश्व कप के वॉर्म अप मैचों में भी मैंने ही ओपनिंग की थी। मिताली ने लिखा कि मैच शुरु होने से एक दिन पहले जब मैं नेट सेशन से वापस आई तो रमेश पोवार ने मुझसे कहा कि वो चाहते हैं कि मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करुं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हमें बल्लेबाजी में गहराई की जरूरत है। अगर मैं नेट में बल्लेबाजी कर रही होती थी तो वो वहां से चले जाते थे लेकिन अगर कोई दूसरी बल्लेबाज बैटिंग कर रही होती थी तो उसको देखते थे। अगर मैं उनसे बात करने की कोशिश करती थी तो वो अपने फोन में देखने लगते थे और वहां से चले जाते थे। ये मेरे लिए काफी अजीब सा था और सब इसके गवाह हैं।
गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताली राज को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और भारतीय टीम मैच हार गई थी। इसके बाद से ही कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे और अब मिताली राज के इस पत्र से साफ हो गया है कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें