भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की जमकर तारीफ़ की है। सानिया मिर्ज़ा ने मिताली राज को क्रिकेट का अतुल्य दूत बताया है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सभी महिला खिलाड़ियों की भी सराहना की है। सानिया मिर्ज़ा के अनुसार, "मिताली राज ने पिछले काफी सालों से अपने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। मेरे हिसाब से मिताली राज क्रिकेट की अतुल्य दूत हैं। वो युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मिसाल भी हैं।" सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में संपन्न महिला क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कहा, "सभी महिला खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। वे लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। मेरे अनुसार टीम इंडिया वाकई में इसकी हक़दार है।" गौरतलब है कि आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। सेमी फाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर, जिस तरह टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया था। इससे ऐसा लग रहा था कि भारत मेजबान इंग्लैंड को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आसानी से हरा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया इस मैच को हार गई। हालांकि मिताली राज ने अपनी टीम की हार के बाद कहा था कि यह विश्वकप खिताब हमारा था, लेकिन हम आखिरी चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और अपनी गलती के कारण खिताब को गंवा दिया। मिताली राज ने कहा था, "हम विश्वकप खिताब नहीं जीत पाए, जिससे हम खासे मायूस हैं। बेशक ये खिताब हमारा था, लेकिन हम आखिरी चरण को पूरा नहीं कर सके और हमें हार का सामना करना पड़ा।" लेकिन हाल ही में सानिया मिर्ज़ा ने मिताली राज को क्रिकेट के लिए एक वरदान बताया है। सानिया के मुताबिक़ मिताली राज ने आखिरी कुछ समय में अपनी टीम के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।