सोमवार को वड़ोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज अब बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी कप्तान बन गई हैं। इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स 142 जीत के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं।
मैच के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और मिताली राज को बधाई भी दी। बीसीसीआई ने लिखा- '' आज की जीत कुछ ज्यादा ही खास हैं क्योकि मिताली राज ने बतौर कप्तान अपनी 100वीं जीत हासिल की। वह ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला कप्तान हैं।''
आपको बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि टीम की शुरूआत खराब रही और 71 रन तक छह बल्लेबाज आउट हो गए थे। प्रिया पूनिया (0), जेमिमा रॉड्रिग्ज (3), मिताली राज (11) के बल्ले से रन नहीं निकले। हरमनप्रीत कौर (38) और शिखा पांडे (35) की पारियों के बदौलत भारत का स्कोर 146 रन तक पहुंचा।
जवाब में अफ्रीकी टीम का स्कोर एक वक्त पांच विकेट पर 103 रन था और वो जीत के करीब नजर आ रही थी। लेकिन टीम ने अंतिम पांच विकेट महज़ 37 रन के भीतर गंवा दिए और भारतीय टीम ने एक रोमांचक जीत हासिल की।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।