भारतीय महिला वनडे टीम (India Womens Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो अब वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज के नाम कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर मिताली राज ने बैटिंग करने का फैसला किया और इसके साथ ही उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। वर्ल्ड कप में अब वो सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली कप्तान हैं। इस मामले में मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में कप्तानी की थी।
मिताली राज अपने इस ऐतिहासिक मैच में जरूर एक और जीत दर्ज करना चाहेंगी। ओवरऑल टीम इंडिया ने अभी तक एक मुकाबले जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम की निगाहें जीत के साथ वापसी करने पर होंगी।
मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई सारे बेहतरीन रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मिताली राज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। मिताली राज छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने पहली बार साल 2000 में वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 के वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। वो भारत की तरफ से 10000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। इसके अलावा मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन भी वनडे क्रिकेट में बनाए हैं।