बुधवार 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर दिग्गज हस्तियों ने देश के अमर शहीदों को याद किया और देशवासियों को आजादी की मुबारकबाद दी। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी लेकिन उनका बधाई संदेश थोड़ा देर से आया, जिस पर ट्विटर पर एक शख्स ने उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया। मिताली राज ने देर रात ट्वीट कर आजादी की बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'हमारा देश भुखमरी, गरीबी, भेदभाव, और लालच से स्वतंत्र हो। हमें आजादी मिले 72 साल हो गए हैं। वतन के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को मेरा नमन"।
इस पर एक यूजर ने उनको ट्रोल किया और लिखा कि 'स्वतंत्रता दिवस जा चुका है। एक सेलिब्रेटी होने के नाते शोभा नहीं देता कि आप देर में अपना संदेश पोस्ट करें।'
मिताली राज ने इस पर इस शख्स को करारा जवाब दिया औऱ कहा ' मुझे ये जानकर काफी गर्व हो रहा है कि आप मुझे सेलिब्रिटी का दर्जा दे रहे हैं। मैं 1999 से भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रही हूं और 15 अगस्त के दिन मैं चैलेंजर ट्रॉफी का मैच खेल रही थी। मैच के दिन और उसके बाद हमारे पास फोन नहीं होते हैं। उम्मीद है कि इतनी वजह आपके लिए काफी होगी। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।'