Women Indian Cricketer Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से हर किसी के दिल पर राज करती हैं, देश और दुनिया में उनके लाखों फैंस हैं। क्रिकेट के मैदान से उन्हें दौलत,शोहरत सब कुछ मिला है। मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। वहीं अगर मिताली की कमाई की बात करें तो महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। मिताली की नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इतनी दौलत होने के बावजूद मिताली राज बेहद सिंपल लाइफ जीती हैं।बेहद सिंपल लाइफ जीती हैं मिताली राजभारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का जन्म जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था। मिताली राज के पिता का नाम दुराई राज था और एयर फोर्स में ऑफिसर थे। मां लीला राज क्रिकेट खिलाड़ी रह चुकी हैं। मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार हैं। धन, दौलत किसी भी तरह की उनके पास कमी नहीं है। इसके बावजूद उनका पूरा परिवार बेहद सिंपल लाइफ जीता है। View this post on Instagram Instagram Postबचपन में क्रिकेट नहीं डांस करना था पसंदस्टार क्रिकेटर मिताली राज को बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं थी। क्रिकेट के बजाय उन्हें डांस करना पसंद था। जिसके चलते उन्होंने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया। 10 साल की उम्र तक मिताली भरतनाट्यम में पारंगत हो गई थीं। वे इसी में करियर बनाने के बारे में सोचने लगी थीं। लेकिन किस्मत को तो उन्हें क्रिकेटर बनाना था।मिताली के पिता चाहते थे कि बेटी अनुशासन में रहे और किसी खेल में अपना करियर बनाएं। इसलिए उन्होंने मिताली को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह 10 साल की उम्र में मिताली ने क्लासिकल डांस छोड़कर बैट को पकड़ लिया था। इसके बाद उनकी स्कूलिंग हैदराबाद में हुई। मिताली स्कूल में लड़कों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करती थीं। बता दें कि 17 साल की उम्र में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया। उसके बाद आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर जैसी उपाधि भी दी जा चुकी हैं।