गुजरात जायंट्स से जुड़ने के बाद मिताली राज ने दिया बड़ा बयान, खास भूमिका में आएँगी नजर

cricket cover image

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को वुमेंस आईपीएल में गुजरात जायंट्स टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। उन्हें टीम का एडवाइजर भी नियुक्त किया गया है। इस रोल के तौर पर मिताली राज वुमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देंगी और गुजरात में ग्रासरूट लेवल पर खेल को बढ़ावा देंगी।

Ad

बीसीसीआई मार्च 2023 में पांच टीमों के साथ महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है। इसमें हर टीम एक-दूसरे के साथ दो बार मैच खेलेगी और लीग स्टेज में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में टेबल टॉपर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल में एंट्री मिलेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। हर टीम के पास 18 महिला खिलाड़ी होंगी, जिसमें अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकती हैं। प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति होगी, लेकिन इसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से होगी।

मिताली राज ने टीम का मेंटर बनाए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

मिताली राज ने अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली वुमेंस आईपीएल टीम का मेंटर बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

वुमेंस क्रिकेट के लिए महिला आईपीएल एक शानदार कदम है। वुमेंस क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस तरह की चीजों से लड़कियां क्रिकेट को अपना प्रोफेशन बनाने के लिए उत्साहित होंगी। मेरा ये मानना है कि कार्पोरेट्स के आने से वुमेंस आईपीएल को और बढ़ावा मिलेगा और इससे स्पोर्टिंग इकोसिस्टम मजबूत होगा। महिला एथलीट्स को इससे और भी मौके मिलेंगे।

आपको बता दें कि वायकॉम 18 (Viacom 18) ने महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। मिताली राज ने इसको लेकर कहा था कि महिला आईपीएल महिला क्रिकेट और जनरल क्रिकेट के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। यह डेवलेपमेंट (मीडिया राइट्स) उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक माइलस्टोन है। हम एक शानदार टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications