भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने वर्ल्ड कप (Womens World Cup) से पहले युवा प्लेयर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिताली राज को भरोसा है कि युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि कई प्लेयर्स ने ये दिखाया है कि वो इस लेवल पर बेहतर खेल सकती हैं।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। भारतीय टीम को इस सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया था। इससे टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।
युवा प्लेयर्स के ऊपर हमें भरोसा है - मिताली राज
भारतीय टीम की अगर बात करें तो कई युवा खिलाड़ी ऐसी हैं जो इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। मिताली राज ने उन सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "हमने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया। उनमें से कई प्लेयर्स ने दिखाया है कि उनके अंदर काफी दमखम है। ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, मेघना सिंह और पूजा वास्त्रकर जैसी युवा खिलाड़ी भी हमारी टीम में हैं। इन सबको पर्याप्त गेम टाइम मिला है और इन सीरीज से इनको काफी फायदा हुआ। इसके अलावा एक कप्तान के तौर पर मुझे भी ये जानने का मौका मिला कि टीम कॉम्बिनेशन किस तरह का रह सकता है और ये खिलाड़ी कहां पर फिट बैठती हैं।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मिताली राज अपने आखिरी वर्ल्ड कप में टीम को जरूर चैंपियन बनाना चाहेंगी। इसका दारोमदार काफी हद तक युवा प्लेयर्स पर भी होगा।