मिताली राज बल्लेबाजी के लिए आने से पहले पढ़ती हैं किताबें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। विश्वकप के पहले मैच में अर्धशतक बनाते ही मिताली लगातार 7 एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान के नाम हो गया है। मिताली ने अपने एकदिवसीय करियर में अब तक 47 अर्धशतक लगायें हैं। महिला एकदिवसीय मैचों में 6000 बनाने से वो चंद कदम की दूरी पर हैं और उम्मीद है कि इस विश्वकप में ही ऐसा करके 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन जाएंगी। अब मिताली के नाम के साथ ट्विटर ने इमोजी भी है। इन सब के बाबजूद मिताली अन्य वजहों से खबर में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी आने से पहले मिताली किताब पढ़ती नजर आयीं। जिस पर मिलाती ने बताया कि मैदान में और कुछ लाने की इज़ाजत नहीं थी। इसलिए मैंने फील्डिंग कोच से किताब मांगी। उन्होंने मुझे रूमी की 'life's essentials' दिया जिसे मैं पढ़ रही थी।

मिताली ने कहा "मैं बहुत ज्यादा किताबें पढ़ती हूं यहाँ तक कि बल्लेबाजी से पहले भी। जो मुझे शांत रखने में मदद करता है और बल्लेबाजी में जाने से पहले मुझे घबराहट नहीं होती।" ट्विटर इमोजी के बारे में मिताली ने कहा कि अपने नाम पर ट्विटर इमोजी होना काफी अच्छा लगता है और यह महिला क्रिकेट के लिए भी अच्छा है। इससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय कप्तान मिताली राज अब तक खेले 178 एकदिवसीय मैचों में 5852 रन बना चुकी हैं और जल्द ही 6000 के आकड़े तक भी पहुंच जायेंगी। जहां आज तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं पहुंच पाई है। कुछ दिनों पहले भी मिताली सुर्ख़ियों में थी जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया था कि आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है? इस पर मिलाती ने जबरदस्त तरीके से जवाव देते हुए कहा था कि "क्या आपने यह सवाल किसी पुरुष क्रिकेटर से किया है कि उनकी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन है?" ऐसा जवाब देकर मिताली ने काफी वाहवाही लूटी थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now