मिताली राज को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड में मिले दो पुरस्कार

शनिवार शाम मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल और बॉलीवुड से जुड़ी दिग्गज हस्तियां पहुंची। इस दौरान खिलाड़ियों को खेल में बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को दो-दो कैटेगरी में पुरस्कार मिले। उन्हें स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द् ईयर और टीम ऑफ द् ईयर के खिताब से नवाजा गया। वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम स्पोर्ट्स अवॉर्ड में बेस्ट प्लेयर चुना गया। अश्विन ने टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मिताली राज ने अपनी कप्तानी में इस साल महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचाया था, जहां करीबी मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई थी। इसके अलावा वो महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद को मिले इस दोहरे सम्मान पर खुशी का इजहार किया।

गौरतलब है इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने लॉन्च किया है। इसका मकसद अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करना है। शनिवार को हुए कार्यक्रम में बॉलीवुड, क्रिकेट और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी रही जो कि साथ-साथ दिखे। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, किंदबी श्रीकांत, प्रनोय कुमार, पुलेला गोपीचंद, सानिया मिर्जा, महेश भूपति, आशीष नेहरा, जहीर खान जैसे खिलाड़ी इस मौके पक मौजूद रहे, वहीं बॉलीवुड से आमिर खान, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अदिति राव हैदरी, संजय कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार मौजूद रहे।

Edited by Staff Editor